सुपर फाइनल समेत इस विश्व कप ने हमें ढेर सारी यादें दी। मगर इस विश्व कप को खराब अंपायरिंग के लिए भी याद किया जाएगा। शुरुआत से लेकर फाइनल तक न सिर्फ मैदानी अंपायर बल्कि टीवी अंपायरों के फैसले पर भी सवाल खड़े होते रहे। खामियाजा टीमों को भुगतना पड़ा। फाइनल में भी कम से कम तीन मौकों पर अंपायरों ने गलत निर्णय दिए। 

फाइनल में ढेर सारी भूल 

  • तीसरे ओवर में ही न्यूजीलैंड के बल्लेबाज हेनरी निकोलस को कुमार धर्मसेना ने आउट दिया। रिव्यू के बाद फैसला वापस लेना पड़ा।
  • 23वें ओवर में केन विलियमसन के बल्ले से लगकर गेंद गई, लेकिन धर्मसेना ने नॉटआउट करार दिया। इंग्लैंड ने रिव्यू लिया और विलियमसन आउट हो गए।
  • 34वें ओवर में रॉस टेलर को अंपायर इरासमस ने एलबीडब्ल्यू आउट दिया। जबकि टीवी रिप्ले से स्पष्ट था कि वह आउट नहीं थे।
  • पहली गेंद पर जेसन रॉय के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील। अंपायर ने आउट नहीं दिया। रिव्यू में गेंद स्टंप को छूकर जा रही थी मगर अंपायर कॉल दिया गया।

टूर्नामेंट के दौरान किस अंपायर के कितने फैसले पलटे गए