जांच तो जब होगी, तब होगी लेकिन सवाल है कि इस हादसे का जिम्मेदार कौन है? हादसे के लिए म्हाडा या बीएमसी जिम्मेदार है या फिर दोनों? इमारत BSB डेवलपर्स की है तो क्या उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं? सरकार ने 100 साल पुरानी इमारत को जर्जर इमारत की लिस्ट में क्यों नहीं डाला?

 

 

स बारिश ने कुछ दिनों पहले मुंबई को परेशान किया था, लेकिन इस बारिश के साइड इफेक्ट ने मुंबई को अब रुलाना शुरू कर दिया है. पहले एक दीवार गिरी जिसकी भेंट लोग चढ़ गए थे. फिर मेनहोल में एक बच्चा गिर गया और मुंबई के डोंगरी इलाके में अब एक बहुत पुरानी गिरी इमारत में करीब पचास लोग दब गए. अब तक हादसे में 14 लोगों की जान जा चुकी है और 9 घायल हो गए हैं. दो बच्चों को इमारत के मलबे से निकालकर सर जेजे अस्पताल भेजा गया,जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. 28 साल की एक महिला अलानी इडारी को सुरक्षित मलबे से निकालकर जेजे अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. लेकिन इसके लिए जिम्मेदार कौन है ये तय नहीं हो पा रहा है.

मुंबई में अब पानी तो उतर गया है, लेकिन जिंदगी हारती जा रही है. बारिश का पहला शिक