• मृतकों में 18 श्रद्धालु, दो सेवादार और दो सुरक्षाकर्मी शामिल
  • अमरनाथ यात्रा रक्षाबंधन के दिन 15 अगस्त तक चलेगी

श्रीनगर. अमरनाथ यात्रा के दौरान 20 दिन में शनिवार तक 22 लोगों की जान जा चुकी है। इनमें से छह मौतें पिछले चार दिन में हुईं। यात्रा की शुरुआत 1 जुलाई से हुई थी। इसके बाद से करीब ढ़ाई लाख श्रद्धालु पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं। यात्रा 15 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन खत्म होगी।

अधिकारियों के मुताबिक, पवित्र गुफा के दर्शन के लिए आए 18 श्रद्धालु, दो सेवादार और गुफा के रास्ते में तैनात दो सुरक्षाकर्मियों की जान गई। इसके अलावा 30 अन्य श्रद्धालु पत्थर लगने और अन्य कारणों से जख्मी हुए। हर साल ऑक्सीजन की कमी और इससे जुड़ी शारीरिक परेशानियों के कारण श्रद्धालुओं की जान पर खतरा होता है। यात्रा से पहले श्रद्धालुओं को फिटनेस सर्टिफिकेट लेना होता है।