एसपी का दावा है कि कुछ लोगों ने पीड़ित और उसकी मां को बरगला दिया कि अगर इस घटना को जय श्री राम के नारे से जोड़ा जाए तो ये बड़ा मामला बन जाएगा और उसे आर्थिक मदद मिलेगा. इसके बाद इन लोगों ने पूरा केस डायवर्ट कर दिया

 

उत्तर प्रदेश के चंदौली में कथित रूप से जय श्री राम न बोलने पर एक नाबालिग युवक को जिंदा जला दिया गया है. युवक की हालत गंभीर है और BHU के ट्रामा सेंटर में उसका इलाज चल रहा है. पीड़ित नाबालिग युवक का दावा है कि जय श्री राम न बोलने की सजा उसे दी गई है. हालांकि पुलिस का कहना है कि पीड़ित नाबालिग युवक बार-बार बयान बदल रहा है. आजतक से बातचीत में चंदौली के एसपी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि पीड़ित ने सबसे पहले बताया कि वो महाराजपुर गांव की ओर दौड़ने गया था जहां उसे चार लड़के मिले, ये चारों लड़के उसे खींच कर खेत की ओर ले गए और मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी.

पीड़ित नाबालिग युवक ने कैमरे पर कहा कि वह दुधारी पुल पर टहलने गया था जहां चार लोगों ने उसे किडनैप कर लिया और जला दिया. पीड़ित का कहना है कि आरोपियों के मुंह बंधे हुए थे, उसमे से एक ने कहा कि इस पर मिट्