• गुरुवार को 25 हजार और जवान कश्मीर भेजनी की खबरें आईं, जिस पर गृह मंत्रालय ने सफाई दी
  • सरकार ने करीब हफ्तेभर पहले 10 हजार अतिरिक्त जवान घाटी में भेजे थे
  • सेना प्रमुख बिपिन रावत सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए गुरुवार को दो दिन के लिए कश्मीर पहुंचे

 

नई दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के 25 हजार और जवान भेजने की खबरों को गलत बताया। शुक्रवार को सरकारी सूत्रों ने न्यूज एजेंसी से कहा कि केंद्र ने कश्मीर में सिर्फ 10 हजार अतिरिक्त जवानों को भेजने का आदेश दिया है। जिन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है। इसी के चलते जवानों के मूवमेंट को लेकर कई कयास लगाए गए।

गृह मंत्रालय के मुताबिक, सुरक्षाबलों की 100 कंपनियों को लाने और लेकर जाने में वायुसेना के सी-17 ग्लोबमास्टर विमान की मदद ली जा रही है। सरकार ने शुक्रवार को एयरफोर्स और सेना को हाई ऑपरेशन अलर्ट पर रहने का आदेश दिया। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत भी सुरक्षा व्यवस