मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान- फाइल फोटो 

 

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जब भारतीय सेना कश्मीर से पाकिस्तानी कबिलाइयों का पीछा कर रही थी, तो उन्होंने (जवाहरलाल नेहरू) युद्ध विराम की घोषणा कर दी. कश्मीर के एक-तिहाई हिस्से पर पाक का कब्जा है. अगर कुछ और दिनों के लिए युद्धविराम नहीं होता, तो पूरा कश्मीर हमारा होता

 

 

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निष्क्रिय किए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं का विवादित बयान देने का सिलसिला जारी है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बाद अब मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के नेता शिवराज सिंह चौहान ने भी ऐसा ही बयान दिया है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जवाहरलाल नेहरू अपराधी हैं.

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा, 'जब भारतीय सेना कश्मीर से पाकिस्तानी कबाइलियों का पीछा कर रही थी, तो उन्होंने (जवाहरलाल नेहरू) युद्ध विराम की घोष