सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील जिलानी ने कहा- जन्मस्थान मस्जिद के भीतर है, इस पर पहले विवाद नहीं था

इससे पहले मुस्लिम पक्ष के वकील ने कहा था- अयोध्या में मंदिर था, यह महज विश्वास के आधार पर स्पष्ट नहीं होता

 

 

अयोध्या. सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या जमीन विवाद मामले को लेकर बुधवार को 31वें दिन भी सुनवाई हुई। सुन्नी वक्फ बोर्ड की ओर से पेश वकील जफरयाब जिलानी ने अपनी दलीलें पेश कीं। उन्होंने कहा कि सुन्नी वक्फ बोर्ड को यह कतई स्वीकार नहीं कि राम चबूतरा भगवान राम का जन्मस्थान है। यह केवल हिंदुओं का विश्वास है। इस मामले में जिला जज के ऑब्जरवेशन के बाद हमने इस संदर्भ में कोई कदम नहीं उठाया। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच जजों की बेंच मामले की सुनवाई कर रही है।

जिलानी के मुताबिक, जिला जज ने कहा था कि ये राम चबूतरा भगवान राम का जन्मस्थान है। हमने कभी अपनी ओर से नहीं कहा कि ये जन्मस्थान है। 1950 से 1989 के दौर से पहले जन्मस्थान को लेकर यह विवाद नहीं था कि वह मस्जिद के भीतर है। इसक