मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने 3 और 4 अक्टूबर को सभी निजी और सरकारी स्कूल और कॉलेज समेत सभी कोचिंग संस्थानों को बंद रखने का आदेश जारी किया है.

 

  • मध्य बिहार और उत्तर बिहार के इलाकों में हो सकती है मध्यम बारिश
  • 3 से 4 अक्टूबर तक, सभी निजी और सरकारी स्कूल और कॉलेज बंद

राजधानी पटना समेत बिहार के आने हिस्से में पिछले 48 घंटे से बारिश रुकी हुई है. मगर 3 और 4 अक्टूबर बिहार पर भारी साबित हो सकते हैं. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसके मुताबिक पटना समेत मध्य बिहार और उत्तर बिहार के इलाकों में हल्की और मध्यम बारिश हो सकती है. हालांकि मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना से इनकार किया है.

आपदा विभाग भी अलर्ट मोड पर?

मौसम विभाग ने इस जानकारी को बिहार सरकार के साथ भी साझा किया है, जिसके बाद आपदा विभाग भी इन दो दिनों को लेकर अलर्ट मोड में आ गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने 3 और 4 अक्टूबर को सभी निजी और