सरकारी दूरसंचार कंपनी BSNL को बंद करने की अफवाह पर सरकार की ओर से सफाई आई है. दूरसंचार विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि वित्त मंत्रालय इसे बंद करने के पक्ष में नहीं है.

 

 

 

  • वित्त वर्ष 2017-18 में बीएसएनएल का घाटा 7,992 करोड़ रुपये था

  •  2016-17 में कंपनी का घाटा 4,786 करोड़ रुपये रहा

बीते कुछ दिनों से सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल और एमटीएनएल के बंद होने की खबरें चल रही हैं. अब इस खबर को दूरसंचार विभाग ने अफवाह करार दिया है. दूरसंचार विभाग के शीर्ष अधिकारी अंशु प्रकाश ने बताया कि वित्त मंत्रालय सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल को बंद करने के पक्ष में नहीं है. अंशु प्रकाश ने कहा कि यह जानकारी पूरी तरह से गलत है.

क्‍या है मामला?

दरअसल, बीते कुछ दिनों से ऐसी खबरें चल रही थीं कि वित्त मंत्री ने आर्थिक तंगी से जूझ रही दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल और एमटीएनएल को बंद करने की