WhatsApp में लगातार नए फीचर्स आते रहते हैं. इनमें  से कुछ मेजर फीचर होते हैं, लेकिन कई फीचर ऐसे होते हैं जो छोटे होते हैं कि लेकिन आपके यूज के होते हैं.

  • WhatsApp में जुड़े कुछ नए फीचर्स.
  • Dark Mode और Message Disappear फीचर भी जल्द मिलेंगे.

 

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp में कुछ नए फीचर्स आए हैं. ये फीचर्स iOS यूजर्स के लिए हैं यानी ये आईफोन  और आईपैड में मिलेगा. ये नए फीचर Version 2.19.100 में मिलेगा. दरअसल नए फीचर के तहत यूजर्स चैट्स में से ही मीडिया फाइल्स को एडिट करके फिर से सेंड कर सकते हैं.

नए अपडेट के बाद वॉट्सऐप नोटिफिकेशन से डायरेक्ट ऑडियो प्ले किए जा सकेंगे. आईफोन में वॉट्सऐप यूज करने वाले यूजर्स WhatsApp कैमरा के फॉन्ट के स्टाइल को बदला जा सकता है. इसके लिए  T आइकॉन टैप करना होगा.

WABetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp में जल्द ही कई अलग अलग मोड्स आने वाले हैं. इसमें डार्क मोड भी शामिल होगा.  हालांकि ये भी कहा जा रहा है कि ये ब्लू शेड में होगा और पूरी तरह से डार्क नहीं ह