मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से रविवार को उनके सीएम आवास पर मुलाकात के बाद कमलेश तिवारी के परिवार ने नाखुशी जाहिर की। कमलेश तिवारी की मां कुसुस तिवारी, पत्नी किरण तिवारी और दोनों बेटों के साथ ही हिन्दू समाज पार्टी के एक प्रतिनिधि को उनके पैतृक गांव सीतापुर से मुख्यमंत्री से मुलाकात के लिए दोपहर बाद लाया गया।

कुसुम तिवारी ने सीतापुर में मीडिया से कहा- “मैं वहां पर उनसे (सीएम) यह पूछने गई थी कि क्यों मेरे बेटे की हत्या की गई? क्यों उनकी सुरक्षा घटाई गई? उन्होंने यह जवाब दिया कि वे जिस वक्त ये घटना हुई, यहां पर नहीं थे।”

मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद लखनऊ में परिवार को मीडिया से भी मुलाकात नहीं करने दी गई। जब उनसे यह पूछा गया कि क्या वे मुख्यमंत्री की तरफ से दिए गए आश्वासन से संतुष्ट हैं, इसके जवाब में कमलेश तिवारी की मां ने कहा- “हमारी इच्छा के मुताबिक ना उनका हाव रहे न भाव रहे। हम मुख्यमंत्री की तरफ से दिए गए आश्वासन से संतुष्ट नहीं है और अगर इंसाफ नहीं हुआ तो हथियार उठा लेंगे।”

कमलेश तिवारी की दो शख्स ने उनके लखनऊ के खुर्शीदबाग स्थित घर में बने ऑफिस