13 अगस्त 1996 को समाजवादी पार्टी के विधायक जवाहर पंडित की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. शहर के सिविल लाइंस में पैलेस सिनेमा और काफी हाउस के बीच एके-47 राइफल से हत्या की गई थी.

 

प्रयागराज के जवाहर यादव हत्याकांड में एडीजे कोर्ट ने सजा सुना दी है. कोर्ट ने मामले में चारों दोषियों को आजीवन कारावास और डेढ़ लाख जुर्माने की सजा सुनाई.

हत्याकांड में बसपा के पूर्व सांसद कपिल मुनि करवरिया, पूर्व विधायक उदयभान करवरिया, पूर्व एमएलसी सूरजभान करवरिया और रामचंद्र त्रिपाठी को एडीजे बद्री विशाल पाण्डेय की कोर्ट ने सजा सुनाई है. इससे पहले 31 अक्टूबर को अदालत ने चारों हत्यारोपियों को दोषी करार दिया था.

बता दें कि 13 अगस्त 1996 को समाजवादी पार्टी के विधायक जवाहर पंडित की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. शहर के सिविल लाइंस में पैलेस सिनेमा और काफी हाउस के बीच एके-47 राइफल से हत्या की गई थी.

हत्या के बाद मामला दर्ज हुआ और पुलिस जांच के साथ-साथ कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई. इस मामले की सुनवाई के दौरान अभियोजन की ओर से 18 गवाहों के बयान