बेमौसम बारिश ने तबाह कर दी किसानों को जबकि इसी उपज में ही  1 वर्ष के सपने होते हैं जनपद चंदौली विकासखंड धानापुर के ग्राम पंचायत सिलौटा किसान सर्वजीत यादव उप कृषि निदेशक चंदौली को अपनी समस्याओं से अवगत कराया फसल बीमा होने के बाद भी अतिवृष्टि से तबाह हुई फसल के सर्वे के लिए कोई कर्मचारी नहीं आया इस संबंध में उप कृषि निदेशक महोदय ने यूनिवर्सल सोंपो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के कर्मचारियों को लिखित में समस्याएं देने की बात कही संबंधी कर्मचारी को 31 दिसंबर 2019 के दिन लिखित पत्र दिया गया परंतु अभी तक कोई कर्मचारी अतिवृष्टि से नष्ट हुई फसल की सर्वे के लिए नहीं आए संबंधित कर्मचारी से मोबाइल फोन पर वार्ता करने पर कर्मचारी ने बताया आपका शिकायत पत्र लखनऊ भेज दिया गया है जैसे ही वहां से आदेश होगा सर्वे करने आ जाएंगे जबकि किसान के समक्ष गेहूं की बुवाई की भी समस्या बनी हुई है इनके सर्वे होने तक किसान अपने खेत में गेहूं की बुवाई कर चुका होगा