गुजरात में शनिवार को रिकॉर्ड 1,057 नए मामले सामने आए। गुजरात के साथ ही महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु में संक्रमण के बढ़ते मामलों ने देश में खराब होते हालात को और गंभीर बना दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में 3,970 नए मामले सामने आए जबकि 103 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। देश में संक्रमितों की संख्‍या 85,940 हो गई है जबकि अब तक 2,752 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि 30 हजार से ज्यादा लोग स्वस्थ भी हुए हैं।

शनिवार को जिन 103 लोगों की मौत हुई, उसमें महाराष्ट्र में 67, गुजरात में 19, उत्तर प्रदेश नें 10, बंगाल में सात, दिल्ली में छह, मध्य प्रदेश में पांच, तमिलनाडु में तीन, पंजाब में दो और राजस्थान, जम्मू-कश्मीर व आंध्र प्रदेश में एक-एक मौत शामिल है।

गुजरात में 1057 नए केस

 

गुजरात में 1057 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना वायरस के सामने आने के बाद राज्य में एक दिन में संक्रमण की यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। इसमें भी अकेले अहमदाबाद में ही 973 मामले शामिल हैं।