पंजाब में सरकारी व प्राइवेट बस सेवाएं दो माह से अधिक समय बाद बुधवार सुबह से बस सेवाएं शुरू हो गई हैं। राज्‍य में अभी बसें सात बजे से शाम सात बजे के चलेंगी। शारीरिक दूरी को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार ने बसों में क्षमता से आधे ही यात्री बिठाने का निर्णय लिया है। यात्रियों की संख्या घटाए जाने से सरकार पर आर्थिक बोझ पडऩा तय है, इसलिए ट्रांसपोर्ट विभाग ने मुख्यमंत्री के सामने प्रस्ताव पेश किया था कि किराया बढ़ाया जाए, लेकिन फिलहाल किराया नहीं बढ़ेगा।

सुबह सात से शाम सात बजे तक ही चलेंगी, क्षमता से आधी सवारियां ही बैठ सकेंगी

पंजाब की परिवहन मंत्री रजिया सुल्ताना ने बताया कि किराया बढ़ाने का फैसला मुख्यमंत्री पर छोड़ दिया गया है। किराया बढ़ाना है या नहीं या कितना बढ़ाना है यह फैसला सीएम ही करेंगे। गौरतलब है कि पड़ोसी राज्य हरियाणा ने भी 15 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से किराया बढ़ा दिया है। वर्तमान में पंजाब में 1.16 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से किराया वसूला जा रहा है। स्टेट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर डॉ. अमरजीत सिंह ने कहा कि प्राइवेट बसों को निर्धारित नियमों व दिशा-न