रामेंद्र कुमार यादव,लखनऊ मंडल संवाददाता

लखनऊ: सरस्वती डेंटल कॉलेज ने मनाया विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 2020
हर साल 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। जिसके जरिये लोगों को तम्बाकू के खतरों के प्रति सचेत किया जाता है। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस डब्ल्यूएचओ द्वारा हर साल एक अलग थीम के साथ मनाया जाता है | इस बार की थीम युवाओं पर आधारित है- “प्रोटेक्टिंग यूथ फ्रॉम इंडस्ट्री मैनिपुलेशन एंड प्रिवेंटिंग देम फ्रॉम टोबैको एंड निकोटिन यूज”। विज्ञापनों एवं फिल्मी दृश्य को देखकर युवा शुरू-शुरू में महज दिखावे के चक्कर में सिगरेट व अन्य तंबाकू उत्पादों का सेवन करने लगते है, लेकिन धीरे-धीरे उनकी यह लत उन्हें इस कदर जकड़ लेती है कि उससे छुटकारा पाना उनके लिए बहुत मुश्किल हो जाता है| आज कल विज्ञापन से प्रभावित होकर युवा तंबाकू और सिगरेट का इस्तेमाल अपने स्टेटस सिंबल को प्रदर्शित करने में, करते हैं| लेकिन उनका यह दिखावापन उन्हें धूम्रपान के अंधेरे रास्ते में धकेलता जा रहा है| यह भी प