अतुल यादव,रिपोर्टर प्रयागराज मंडल

न्यूज़ रिपोर्टर किसे कहते है
रिपोर्टर का शाब्दिक अर्थ संवाद करने या लिखने वाले व्यक्ति से है। न्यूज़ रिपोर्टर समाचार जगत का एक अहम् व्यक्ति होता है। न्यूज़ रिपोर्टर का मुख्य कार्य समाचारों का संकलन करना होता है। पत्रकारिता की भाषा में, किसी भी घटना के बारें में उसे कम से कम और सरल शब्दों में लिख कर या तैयार कर किसी सम्बन्धित समाचार माध्यम के लिए प्रस्तुत करने को रिपोर्टिंग कहा जाता है, तथा इस रिपोर्ट को तैयार करनें वाले को रिपोर्टर कहते है| रिपोर्ट सरल व कम शब्दों में अधिक बात को समझाने वाली होनी चाहिए। यह रिपोर्टर की योग्यता पर निर्भर करता है।

प्रिंट मीडिया

पत्रकारिता एक शौक भी है और रोजगार भी। यदि आप में वह जुनून है कि आप इस चुनौतीपूर्ण व्यवसाय को अपना सकें तो ही इस क्षेत्र में आना चाहिए। यहां भी आपके पास अनेक प्रकार के अवसर मौजूद हैं। बहुत से विकल्प हैं