देश में अनलॉक 1 के पहले चरण में सोमवार से शॉपिंग मॉल्स, सभी धार्मिक स्थल, होटल-रेस्तरां और ऑफिस खुल रहे हैं।

 

उत्तर प्रदेश- डिजिटल माध्यमों का इस्तेमाल
उत्तर प्रदेश में शनिवार को मुख्य सचिव ने दिशानिर्देश जारी किए। शॉपिंग मॉल, होटल एवं रेस्टोरेंट में गेमिंग जोन एवं बच्चों के खेलने के स्थान बंद रहेंगे। मॉल के अंदर सिनेमा हॉल भी बंद रहेंगे। भुगतान के लिए डिजिटल माध्यम का प्रयोग करना अनिवार्य होगा।  कहा कि रेस्टोरेंट में डिस्पोजब्ल मेन्यू का प्रयोग किया जाए और कपड़े के नैपकीन के स्थान पर अच्छी गुणवत्ता के पेपर नैपकीन का प्रयोग किया जाए। खाने का आर्डर देने और भुगतान के समय संपर्क विहीन प्रक्रिया अपनानी होगी। इस तरह भुगतान पूरी तरह कैशलेस होगा। ग्राहक को किसी न किसी डिजिटल माध्यम से ही भुगतान करना होगा। ग्राहक के टेबल छोड़ते ही प्रत्येक बार टेबल को सेनेटाइज किया जाएगा। किचेन के अंदर स्टाफ द्वारा सोशल डिस्पेंसिंग का पालन एवं किचेन एरिया की नियमित अंतराल पर सफाई एवं सेनेटाइजेशन किया जाएगा। इसमें ऐसे आयोजन प्रतिबंधित रहेंगे, जिनमें भीड़ इकट्