अर्चना तिवारी की मार्कशीट पर कैटेगरी OBC लिखी हुई है, इस पर लोगों ने आपत्ति जताई है. इसके अलावा और भी छात्रों के नाम शक के घेरे में हैं. अब कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी इस पर सवाल खड़े किए हैं

 

उत्तर प्रदेश में 69000 सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हो गई है. लेकिन एक महिला उम्मीदवार के नाम के कारण विवाद खड़ा हो गया है. परीक्षा में अर्चना तिवारी नाम की छात्रा ने टॉप किया है. अर्चना तिवारी की मार्कशीट पर कैटेगरी OBC लिखी हुई है, इस पर लोगों ने आपत्ति जताई है. इसके अलावा और भी छात्रों के नाम शक के घेरे में हैं.

 

अब कांग्रेस नेता प्रियंका वाड्रा गांधी ने भी इस पर सवाल खड़े किए हैं. इसको लेकर प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया है. प्रियंका ने लिखा, 'शिक्षक भर्ती में जिस तरह से गड़बड़ियों के मामले सामने आए हैं वो चौंकाने वाले हैं. ये गड़बड़ियां पूरी व्यवस्था पर ही प्रश्नचिन्ह हैं. यूपी के युवाओं का भविष्य रौंदा जा रहा है. सरकार इन गड़बड़ियों से जुड़े सारे तथ्य सामने लाए ताकि युवाओं की मेहनत बेकार न जाए और भर्तियों