- राहुल गांधी ने लद्दाख में चीनी घुसपैठ को लेकर व्यंगात्मक लहजे में पूछा था सवाल
- वहां के बीजेपी सांसद ने दिया जवाब, गिनाए वो इलाके जो कांग्रेस राज में चीन ने हथियाए
- अक्साई चिन, जोरावर किला, दूम चेले को लिस्ट में किया शामिल
- एक मैप भी लगाया जिसमें डेमजोक घाटी दिख रही है, दावा- 2012 तक यहां था चीन का कब्जा
नई दिल्ली
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को लद्दाख में चीनी घुसपैठ को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से ट्विटर पर सवाल किया था। उन्होंने पूछा था कि क्या चीन ने भारत की जमीन पर कब्जा कर लिया है? लद्दाख से बीजेपी सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल ने राहुल को जवाब दिया है। नामग्याल ने ट्वीट में लिखा कि 'हां, चीन ने ये इलाके कब्जाए हैं।' इसके बाद उन्होंने उन जगहों की लिस्ट दी जो उनके मुताबिक, कांग्रेस के शासनकाल में गंवा दी गईं। इसमें अक्साई चिन से लेकर पैंगनक और चबजी घाटी, दूम चेले जैसे इलाकों का उदाहरण दिया है।
बीजेपी सांसद का क्या