विजय मिश्रा संवाददाता लखनऊ

  • धोबी-घाट अग्निकांड पीड़ितों को होप फाउंडेशन ने पहुंचाई सहायता
  • सैकड़ों लोगों में भोजन कपड़ा आदि का किया वितरण, मिलकर बनाकर देंगे झोपड़पट्टियां

 

लखनऊ:बीते दिनों राजधानी के ऐशबाग इलाके में हुए विकराल अग्निकांड की याद शायद ही अब यहां के बाशिंदों के ज़ेहन से मिट पाए। इसमें अपना सब कुछ गवां चुके सैकड़ों गरीब परिवारों की मदद को राजधानी की तमाम संस्थाएं व व्यक्तिगत तौर पर भी लोग योगदान कर रहें है। मदद के इसी क्रम में होप फाऊंडेशन के सदस्यों ने यहां सैकड़ों गरीब लोगों में भोजन,कपड़ा आदि वितरित कर योगदान दिया। होप फाऊंडेशन के संचालक अभिनव मिश्रा,ऐश्वर्य दुबे और टीम जिसमें हर्षित पांडे,अपूर्व श्रीवास्तव,अकाश मिश्रा, वासु देव ,वेदांत ,वैभव और अन्य लोगों ने यह निर्णय लिया है कि 7-8 झोपड़पट्टियां उनकी फाऊंडेशन टीम मिलकर बनाएगी। संस्था के लोगों का कहना है कि एक-दूसरे का सहयोग करके ही देश को मजबूत बनाया जा सकता है। जब सभी सम्रद्ध और खुशहाल होंगे वास्तव में तभी देश मजबूत बनेगा और तरक्की की नई इबारत लिखेगा। बता