ललित कुमार,संवाददाता सीतापुर

उत्‍तर प्रदेश के कुशीनगर के रामकोला थाना क्षेत्र के ग्रामसभा देवरिया बाबू के जोलहापट्टी के कब्रिस्तान में शनिवार की सुबह छह दिन पहले दफनाई गई महिला का शव कब्र से बाहर पड़ा था। कब्र से बाहर पड़े शव को देख ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। जानकारी होने पर परिजन भी कब्रिस्तान में पहुंच गए। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से जरूरी जानकारी लेने के बाद शव को दोबारा दफन करा दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कब्र के बाहर शव के पास मिठाईयां रखी गईं थीं, हरे रंग का चादर भी वहां पड़ा था और महिला का एक हाथ कटा हुआ था। चर्चा है कि तंत्र-मंत्र के चक्कर में शव को बाहर निकाला गया था।

रामकोला थाना क्षेत्र के ग्रामसभा देवरिया बाबू के टोला जोलहापट्टी निवासी अब्दुल शाह की पत्नी शबरून नेशा  (28) गर्भवती थी। उसका इलाज फाजिलनगर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। बेहतर इलाज कराने की खातिर शबरुन तीन माह से अपने मायके कसया थाना क्षेत्र के नरकटिया में रह रही थी जबकि उसका पति अब्दुल शाह विदेश में रहता है। फाजिलनगर में एक निजी अस्पताल करीब 26 दिन पहले