शंकर यादव,ब्यूरो प्रमुख सोनभद्र

शक्तिनगर। एनसीएल खड़िया के विस्थापित गांव आंबेडकर नगर के ग्रामीणों व व्यापार मंडल प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से गांव के विकास व सुंदरीकरण हेतु एनसीएल खड़िया क्षेत्र मुख्य महाप्रबंधक के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें ग्रामीणों ने मांग किया कि विस्थापित गांव में बेपटरी हुए विकास की रफ़्तार को गति देने का समय आ गया है। गांव में सड़क व नाली की समुचित व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट, सार्वजनिक कार्य हेतु स्टेज शेड व पार्क के सुंदरीकरण की मांग करते हुए पेयजल संकट से निजात दिलाने हेतु जल आपूर्ति की व्यवस्था करने की बात कही और एनसीएल कालोनी गेट नंबर दो व तीन को पूर्व की भांति खोलने की मांग करते हुए गांव से कालोनी होते हुए सुरक्षित पहुंच मार्ग की व्यवस्था कराई जाए।

अम्बेडकर नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज गुप्ता व चिल्काडाँड़ ग्राम पंचायत सदस्य सुरेश गुप्ता ने कहा कि एनसीएल खड़िया ने अपने मूल विस्थापित गांव को भगवान भरोसे छोड़ दिया है और विकास के नाम पर विस्थापितों को प्लॉट आवंटन व कुछेक नालियों के निर्माण बाद अनाथ छोड़ दिया गया है। शाम होते ही गांव में