दिवाकर पाण्डेय, संवाददाता चंदौली



चंदौली : बिजली विभाग कि ओर से दिनांक 1 जून से 30 जून 2022 तक एक मुश्त समाधान योजना लागू किया है जिससे कि बिजली के बकायादारो के लिए एक बहुत ही खुशी की खबर है 
जैसे ही लोग को इस बात कि सुचना मिली तो बिजली बिल जमा करने के लिए काफी मात्रा मे लोग बिल जमा कराने के लिए नजदीकी बिद्युत उपकेंद्र पर पहुचने लगे लेकिन विभाग के लापरवाही का नतीजा आम लोगो को भुगतना पड़ा 
बता दें कि चन्दौली जिले के अमड़ा (धीना) उपेन्द्र पर क्षेत्रीय लोग अपना बिजली बिल जमा कराने पहुंचे तो वहा से उनको मायूस होकर वापस घर आना पड़ा लोगो ने बताया कि अमड़ा विद्युत उपकेंद्र पर लगातार बिजली कटौती होती रही जिसके चलते उप केन्द्र पर लगे कम्प्यूटर  बच्चो के खिलौने के समान पड़ा रहा । विभाग के कर्मचारियों से बात करने पर पता चला कि क्षेत्र मे तार काफी जर्जर हो चुके हैं जिससे कि थोड़ी हवा भी चलने की वजह से तार टूट जाता है जिससे कि पूरी सप्लाई बाधित होती है विभाग के कर्मचारी और क्षेत्रीय लोगों ने बिजली विभाग से अमड़ा विद्युत उपकेंद्