रितेश शर्मा,संवाददाता सोनभद्र


सोनभद्र : NTPC में केवल एक पृथ्वी (Only One Earth) थीम के अनुसार विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर में आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विश्व पर्यावरण दिवस-2022 (World Environment Day) के तहत पर्यावरण जागरूकता बढ़ाने हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर आमजन को पर्यावरण संरक्षण संदेश देने हेतु पर्यावरण जागरूकता रैली और विशाल पौधारोपण अभियान का आयोजन किया गया।NTPC सिंगरौली में इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस “केवल एक पृथ्वी (Only Onene Earth)” थीम के अनुसार मनाया गया। इस अवसर पर एनटीपीसी सिंगरौली आवासीय परिसर स्थित अंबेडकर भवन (Ambedkar Bhawan) से चिल्का झील (Chilka Lake) तक पर्यावरण रैली (Environment Rally) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक बसुराज गोस्वामी ने हरी झंडी के साथ रैली एवं विश्व पर्यावरण दिवस का शुभारंभ किया।जागरूकता कार्यक्रम रैली में निवासियों की भारी भागीदारी देखी गई। चिल्का झील में बसुराज गोस्वामी (मुख्य महाप्रबंधक), सोमनाथ सोमनाथ चट्टोपाध्य