CBSE Class 12 Results 2019: सीबीएसई ने क्लास 12वीं का रिजल्‍ट घोषित कर दिया है। 12वीं की परीक्षा में कुल 83.4 फीसद छात्र पास हुए हैं। 12वीं के परिणाम में कुल 94299 छात्रों ने 90 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। वहीं, 99202 (8.23%) छात्रों की कम्पार्टमेंट आई है। सीबीएसई ने इस बार 28 दिनों के रिकॉर्ड समय में 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। सीबीएसई चेयरमैन ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों के उत्‍तीर्ण होने प्रतिशत इस बार 93.63% और केंद्रीय विद्यालय का पास परसेंट 98.5 फीसद रहा है। रीजन के मामले में त्रिवेंद्रम में सबसे अधिक छात्र 98.2% छात्र पास हुए हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर चेन्‍नई है, जहां 98.2% छात्र पार हुए। तीसरे नंबर पर दिल्‍ली रहा, जहां 91.87% छात्र पास हुए हैं। छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in, cbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्‍ट देख सकते हैं।

सीबीएसई की चेयरमैन अनिता ने बताया कि 88.7 लड़कियां, 79.5 प्रतिशत लड़के और 83.3% ट्रांसजेंडर पास हुए हैं। हंसिका शुक्‍ला और करिश्‍मा अरोड़ा ने इस बार टॉप किया है। दोनों ने ही 500 में से 499 अंक हासिल किए