सत्येंद्र विश्वकर्मा, संवाददाता चंदौली 


कैंम्पियरगंज। मानसून की पहली बारिश से लोगों को गर्मी व उमस से निजात तो मिली ही किसानों के चेहरे पर खुशी छा गयी।किसान काफी दिनों से बारिश का इंतजार कर रहे थे। प्रचंड धूप से झुलस रहे लोगों को आषाढ़ मास की फुहार सुखद अहसास करा दिया। बुधवार की भोर से बारिश शुरू हुई तो किसानों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।यह बारिश खेती- बाड़ी के कामों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी। बारिश नहीं होने और डीजल की महंगाई किसानों की मुश्किलें बढ़ा रही थी। किसान केदार यादव ने बताया कि मानसून 25जून तक आ जाता है।और छिटपुट बारिश भी शुरू हो जाती थी। लेकिन इस वर्ष किसानों की मायूसी हाथ लग रही थी। बरसात होने से अब राहत मिली है। किसान उदयभान पासवान ने बताया बरसात के बिना रोपाई कठिन साबित हो रही थी बरसात होने से काफी फायदा होगा।