दिवाकर (राहुल पांडेय),संवाददाता


धीना |बिकास खंड बरहनी क्षेत्र के अरंगी गांव में गांव के मुख्य नाले के साफ सफाई का कार्यशुरू  हुआ जिसको लेकर ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है। पानी निकासी व गंदगी से लोगों को अब राहत की उम्मीद है।
अरंगी गांव के मुख्य मार्ग के किनारे नाली का निर्माण हुआ है। नाला कूडा, कचरा से पट गया था।आमजन के घरों का पानी जहां निकलना मुश्किल हो गया था वहीं बरसात का पानी भी नाला से ओवरफ्लों होकर मार्ग पर फैल जा रहा था जिससे ग्रामीणों को आवागमन में भी असुविधा हो रही थी। ग्रामीणों द्वारा स्थानीय ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजीत सिंह से शिकायत करते हुए समस्या के समाधान की मांग की गई थी। तत्पश्चात ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा ग्रामीणों की  बातों को गंभीरता से लेते हुए रविवार को जेसीबी मशीन से करीब ढाई सौ मीटर तक नाले की साफ सफाई का कार्य कराया गया। गांव के उपेंद्र सिंह गुलाब सिंह, जगन्नाथ, फखरे आलम आदि ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि अब ग्रामीणों को पानी निकासी की समस्या से काफी हद तक निजात मिल जाएगा। लोगों के घरों का पानी आसानी से नाले