दिवाकर ( राहुल पांडेय ),संवाददाता



धानापुर(चंदौली):- वन महोत्सव योजना के अंतर्गत सरकार के निर्देशानुसार मंगलवार को धानापुर स्थित शहिद हीरा सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में लगाए गए सैकड़ों वृक्ष। जिसमे सागवान,अमरूद,आम,सीसम समेत अन्य सामिल रहे। वृक्षारोपण के दौरान छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए, अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष सरोज कुमार पांडेय ने कहा की, उत्तर प्रदेश सरकार 1 जुलाई से एक मेगा वृक्षारोपण अभियान प्रारंभ की है। जिसके अंतर्गत 15 अगस्त तक राज्यभर में 35 करोड़ पौधे लगाए जायेंगे। वृक्ष और मानव एक दूसरे के पूरक है। वृक्ष मानव को प्राणदायिनी आक्सीजन प्रदान करते है।वर्तमान में बढ़ रही ग्लोबल वार्मिंग की समस्या का समाधान वृक्षारोपण ही है। इस लिए हम सभी को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिए। वृक्षारोपण में निम्न विभाग के प्रोफेसर व छात्र छात्राएं उपस्थित रही। जिसमे प्रो० प्रशांत सर, प्रो० लल्लन सर, प्रो० प्रवीण सर, प्रो० ज्ञाननेंद्र सर,प्रो० संदीप सर व छात्र छात्राओं में प्रभात,अर्जुन,दीपू ,मोहित,सतेंद्र,आतिफ,बृजेश,अजय,अराधना