घनश्याम यादव, संवाददाता 


क्षेत्र के कोई गांव में लगे हैंडपंप से पानी निकलना बंद हो गया है इससे पीने के पानी का संकट हो गया है जल स्तर में गिरावट की संभावना जताई जा रही है क्षेत्र के कई गांव जैसे कजहरा असना अरंगी, कम्हरिया, कोरमी,तलासपुर, जलालपुर,डेढ़गावा, नूरी,दरौली,तेल्हारा ,अदसढ,ककरैत,कोद ई,मुड्डा,धनाईतपुर,दैथा,चिर ईगाव,आदि गांव में लगे हैंडपंपों से पानी निकलना बंद हो गया है लोगों का मानना है कि संभवत जल स्तर नीचे जाने के कारण हैंडपंप से पानी निकलना बंद हो गया है जिससे पेयजल और संकट गहरा हो गया है लोगों ने बताया कि हमारे घर में लगे हैंडपंप पानी छोड़ दिए हैं पानी के लिए पाइप बड़वा रहे हैं उसके बाद भी लोगों की जरूरत भर पानी नहीं मिल पा रहा है और इस पर वर्तमान सरकार के तरफ से कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है वर्तमान सरकार के जो पदाधिकारी हैं क्षेत्र में घूमने का कार्य भी नहीं कर रहे हैं की जनता पानी के दिक्कत से कितनी जूझ रही है और अपना जीवन यापन कैसे कर रही है वर्तमान सरकार पदाधिकारी से निवेदन है कि अपने क्षेत्र में जाकर जलस्तर की समस्या को चुस्त-दुरुस्त करने का कार्य कर