लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर सोमवार 6 मई को मतदान होगा। राज्य के अवध और बुन्देलखंड अंचल की इन 14 लोस सीटों पर स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए की गयी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा और शाम 6 बजे तक मतदान केन्द्रों के परिसर में जितने भी लोग लाइन में लगे होंगे, उन्हें वोट डालने का अधिकार होगा। 

सन 2014 में हुए पिछले लोस चुनाव में इन 14 सीटों पर 56.92 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस बार चुनाव मशीनरी के सामने इस मतदान प्रतिशत को बढ़ाने की कड़ी चुनौती है। प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू ने रविवार की शाम यहां प्रेसवार्ता में बताया कि 6 मई को मतदान वाले जिलों में निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत सार्वजनिक अवकाश के अलावा कारखाने, सभी वाणिज्यिक अधिष्ठान एवं दुकानें बंद रहेंगी। 

पांचवें चरण में 16 जिलों के 14 लोकसभा सामान्य निर्वाचन क्षेत्रों में
कुल वोटर-2,50,68,296 
पुरुष वोटर- 1,34,32,569 
 महिला वोटर- 1,16,34,426 
लखनऊ लोकसभा क्षेत्