आमिर खान, ब्यूरो प्रमुख 


  • ग्रामीणों ने तलाब किनारे बने काली माता मंदिर को पानी के कटान से बचाने का किया मांग
  • ग्रामीणों ने की ग्राम सभा के तलाब से अवैध कब्जे को हटवाने की मांग

 बलरामपुर: विकास खण्ड पचपेड़वा के अंतर्गत ग्राम पंचायत खाखादेई में ग्राम पंचायत का लगभग 5 एकड़ में तलाब स्थित है जहां पर तलाब के किनारे बहुत ही पुराना काली मां का स्थान (मंदिर) भी स्थित है जो की तलाब के कटान होने के कारण मन्दिर का लगभग। आधा बुनियाद तलाब में समा गया है जिसको लेकर ग्रामीणों ने विरोध  प्रदर्शन कर तलाब के सुन्दरी करण का मांग किया है गांव के ही फागूराम वर्मा , रामतीरथ यादव,हीरालाल विश्वकर्मा ,चंर्दिका,चौधरी गौतम इत्यादि लोगों ने बताया कि कुछ लोगों ने तलाब कि जमीन पर अवैध कब्जा भी कर लिया है अवैध कब्जे को भी प्रसासन से हटवाने का भी मांग की ग्रामीणों ने बताया कि यदि इस तलाब का मानसरोवर के अंतर्गत सुन्दरी करण हो जाए तो यह गांव वालों के लिए पार्क स्थल का वरदान  साबित होगा जब इस विषय पर हमारे संवाददाता ने ग्र