सुरक्षा के चाकचौबंद इंतजाम के बीच इस चरण में राज्य की 14 लोकसभा सीटों के लिये आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। राज्य मुख्य निवार्चन कायार्लय से मिली जानकारी के अनुसार पांचवें चरण में 16 जिलों के 14 लोकसभा निवार्चन क्षेत्रों में दो करोड़ 50 लाख 68 हजार 296 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 1,34,32,569 और महिला मतदाताओं की संख्या 1,16,34,426 तथा थर्ड जेन्डर की संख्या 1301 है। 

इस चरण में लखनऊ लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक मतदाताओं की संख्या 20,38,725  जबकि धौरहरा लोकसभा क्षेत्र में सबसे कम मतदाताओं की संख्या 16,44,156 है। पांचवें चरण में  मतदान केन्द्र की संख्या 16,126 है जबकि मतदेय स्थलों की संख्या 28,100 है। मुख्य रुप से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी,संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) अध्यक्ष सोनिया गांधी और केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और स्मृति इरानी समेत 182 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला इस चरण के मतदान में होगा। इस चरण में अमेठी सीट पर सबसे अधिक 27 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं । इसके अलावा लखनऊ और रायबरेली सीट पर 15-15, बारा