लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सोमवार को फिर बंगाल में ¨हसा की घटनाओं के बीच सबसे ज्यादा वोटिंग हुई। सात राज्यों की 51 सीटों पर औसत 62.5 फीसद मतदान हुआ। बंगाल में इस चरण में भी लगभग 74 फीसद वोट पड़े। मध्य प्रदेश, राजस्थान, झारखंड में भी अच्छा मतदान हुआ। वहीं बिहार व उत्तर प्रदेश में कुछ कम वोट पड़े। जम्मू-कश्मीर में लद्दाख सीट केलिए 64 फीसद मतदान हुआ।

पांचवें चरण का मतदान खत्म होने के साथ ही लोकसभा की 543 सीटों में से 424 सीटों पर चुनाव संपन्न हो गया। इसके बाद अब अगले दो चरणों 12 और 19 मई को 119 सीटों के लिए मतदान होगा। 23 मई को देश के भावी सियासी परिदृश्य से पर्दा उठ जाएगा। पांचवें चरण में राजनाथ सिंह, सोनिया गांधी, राहुल गांधी एवं स्मृति ईरानी सहित 674 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। उत्तर प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीटें अमेठी में 53 फीसद, रायबरेली में 53.68 फीसद और लखनऊ में 53 फीसद मतदान हुआ।

 

लखनऊ में वोट डालने वालों में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, बसपा सुप्रीमो मायावती, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा शा