दिवाकर (राहुल पांडेय),संवाददाता


धीना । पुलिस अधीक्षक चन्दौली  अंकुर अग्रवाल के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक  व क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में क्षेत्र में शांति व्यवस्था कुशलता बनाये रखने व तस्करों आदि पर नकेल कसने के उद्देश्य हेतु थाना धीना पुलिस टीम द्वारा बुधवार को रात्रि गश्त किया जा रहा था कि तभी मुखबीर के जरिए सूचना मिली कि ग्राम मुरलीपुर रोड से ग्राम कुशहा सलेमपुर की ओर दो पशु तस्कर गायो को बुरी तरह से मारते पीटते हुए वध हेतु बिहार ले जा रहे है जो बहोरा चन्देल रेलवे क्रासिंग होकर तलाशपुर मोड होकर बिहार जायेगे। इस सूचना पर धीना पुलिस कुशहा सलेमपुर बहोरा हाल्ट मार्ग की तरफ आगे बढे थे कि दो पशु तस्कर गायो को बुरी तरह से मारते पीटते हुए तथा पूछँ मड़ोरते हुए तेजी से दो गायों को लेकर बहोरा हाल्ट की तरफ आगे बढ रहे थे तभी तस्करो ने अपने तरफ  पुलिस आते देख भागने लगे जिन्हे पुलिस सलेमपुर गाँव के करीब बहोरा हाल्ट मार्ग पर पकड़ लिया । पुलिस द्वारा पूछताछ में तस्करो ने बताया कि गोवंशो को बिहार ले जाकर वध हेतु बेचते हैं। दोनो गिरफ्तार तस्कर