उत्तर रेलवे(Northern Railway) लखनऊ मंडल ने 19 स्टेशनों पर तत्काल समेत अनारक्षित टिकट सेवा प्रणाली के समय में संशोधन कर दिया है। अब, मंगलवार से 19 स्टेशनों पर 11 की जगह 11.30 बजे से टिकट दिए जाएंगे। यह बदलाव रेल यात्रियों को दलालों से बचाने के लिए किया गया है। छोटे स्टेशन सुरक्षा स्टाफ की गैरमौजूदगी में दलालों का अड्डा बनते जा रहे हैं। सुरक्षा सिपाहियों की कमी के चलते यात्री कतारें न लगाकर पहले टिकट पाने के लिए आपस में आए दिन भिड़ जाते हैं। उत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जगतोष शुक्ला ने बताया कि गत तीन मई को मंडल कार्यालय से सभी स्टेशनों पर नोटिस जारी किया गया है। चुनाव के चलते स्टेशनों से सुरक्षा स्टाफ नदारद है। छोटे स्टेशन सुरक्षा स्टाफ की गैरमौजूदगी में दलालों का अड्डा बनते जा रहे हैं। सुरक्षा सिपाहियों की कमी के चलते यात्री कतारें न लगाकर पहले टिकट पाने के लिए आपस में आए दिन भिड़ जाते हैं। 

पूरे रेलवे में टिकट घर पर एक ही समय पर तत्काल टिकट बनते हैं। लेकिन, मंडल के इन 19 स्टेशनों पर मंगलवार से तत्काल और अनारक्षित टिकट सेवा 11.30 बजे से शुरू होगी। जगतोष शुक्ला ने बताया कि तत्काल