आमिर ख़ान, ब्यूरो प्रमुख 


बलरामपुर वृक्षारोपण कार्यक्रम को बढ़ाते हुए अवकाश प्राप्त अध्यापिका जावित्री देवी मिश्रा ने बलरामपुर डायट में वृक्षारोपण किया।जिसमें मुख्य अतिथि विनय मोहन वन सहायक शिक्षा निदेशक देवीपाटन मंडल विशिष्ट अतिथि डॉ रामचंद्र बेसिक शिक्षा अधिकारी बलरामपुर,विशेष सहयोगी जिला अध्यक्ष ज्ञानसागर पाठक,संयुक्त जिला मंत्री शिव कुमार सोनी, नगरध्यक्ष आलोक पांडे, अध्यापक अरुण मिश्रा, अध्यापक पंकज पांडे,एवं अध्यापक गण,प्रधान  प्रवीण पांडे, राजेश्वर मिश्रा,अखिलेश पांडे,अनु पांडे,ऋषभ पांडे रिशु,आशीष पांडे,पिंटू पांडे,की उपस्थिति में जन संदेश भी प्रवाहित किया गया कि *पेड़ है तो हम हैं* । बिना पेड़ के न ही समय से वर्षा होगी ,न ही शुद्ध वायु ही मिलेगा । अतः आप सब पेड़ लगा कर अपनी संतान की भांति उसकी सुरक्षा व संरक्षा कीजिए। आप द्वारा रोपित पेड़ आपके नाम से ही जाना जाएगा। अपने बच्चों में भी पेड़ को रोपित करने के संस्कार को बलवती करना आप सबका परम् कर्तब्य होना चाहिए, संदेश दिया गया।इस अवसर पर वन सहायक शिक्षा निदेशक देवीपाटन मंडल, बेसिक शिक्षा अधिकारी गण, विशेष जिला सह