आमिर ख़ान ब्यूरो प्रमुख 


  • छुट्टा जानवर किसानों की फसलों को चर रहे हैं और प्रधानमंत्री जी मन की बात कर रहे हैं...
  • प्रधानमंत्री मोदी जी मन की बात कहने के बाद पचपेड़वा क्षेत्र के किसानों के भी मन की बात सुन लें तो क्षेत्र के किसानों की आय दो गुनी हो ।

    बलरामपुर: बलरामपुर जनपद अंर्तगत पचपेड़वा ब्लाक के किसानों की पीड़ा कोई सुनने वाला नही है।इस क्षेत्र के किसान बड़ी मशक्कत से फसलों को उगाते हैं दिन रात मेहनत करते हैं और छुट्टा जानवर किसानों के खेत में लगी फसलों को चर जाते हैं ।क्षेत्र में हज़ारों की संख्या में छुट्टा जानवर घूम रहे हैं।ज़िले में गौ आश्रय केंद्र तो हैं मगर वो सफेद हाथी साबित हो रहे हैं।गौ आश्रय केंद्र महज़ धन के बन्दर बांट करने का जरिया है छुट्टा जानवर खेत और सड़कों पर विचरण करते हैं।छुट्टा जानवरों से कई जानें जा चुकी हैं तो वहीं खुद छुट्टा जानवरों की सड़क हादसे में मौतें हो रही हैं।गौ आश्रय केंद्र को मिलने वाले चारा भूसा आदि की रक़म लोग खुद खा ले रहे हैं ।गांव से लेकर बाज़ार तक छुट्टा जानवर घूमते देखे जा सकते हैं।क