आमिर ख़ान, ब्यूरो प्रमुख 


बलरामपुर - जिला बलरामपुर के उतरौला क्षेत्र में स्थित जनक्रांति प्राइवेट आईटीआई मैं हर घर तिरंगा अभियान के तहत विद्यालय के प्रबंधक कीर्तिवर्धन सिंह एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुराग मिश्रा के द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें जोरों शोर से भारत मां के नारे लगाए गए विद्यालय के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य  के द्वारा परीक्षार्थियों को तिरंगा अभियान के मुख्य उद्देश्य के बारे में बताया और कहा कि यह अभियान इस साल स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शुरू किया गया है. यह अभियान नागरिकों के दिलों में देशभक्ति की भावना पैदा करने के साथ ही राष्ट्रीय ध्वज के प्रति जागरूकता बढ़ाने का काम भी करेगा. हर भारतवासी को अपने घर में तिरंगा फहराने के लिए अधिक से अधिक प्रोत्साहित करना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है. सभी परीक्षार्थियों को या बताया गया कि 13 से 15 अगस्त तक अपने घर पर तिरंगा जरूर फहराएं इस अवसर पर संस्थान के इलेक्ट्रीशियन विभाग के अनुदेशक आलम सर , फिटर के अनुदेशक उपेंद्र सिंह एवं संस्थान के