मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शामिल नहीं किया गया, इससे पहले वह इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज का हिस्सा भी नहीं थे. इस पर काफी सवाल उठे. शमी ने खुद कुछ दिन पहले मीडिया से बात करते हुए कहा था कि अगर वह फिट नहीं हैं तो बंगाल के लिए भी उन्हें नहीं खेलना चाहिए. उन्होंने कहा था कि अगर मैं 4 दिवसीय क्रिकेट खेल सकता हूं तो 50 ओवर क्रिकेट भी खेल सकता हूं. अब शमी ने जवाब बातों से नहीं बल्कि अपनी गेंदबाजी से दिया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए शमी को टीम में चुना जाता है या नहीं. रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए खेल मोहम्मद शमी ने गुजरात के खिलाफ दूसरी पारी में 5 विकेट लिए. ये मैच बंगाल 141 रनों से जीत गई. पहले बल्लेबाजी करते हुए बंगाल ने 279 रन बनाए थे, जवाब में गुजरात की टीम पहली पारी में 167 पर सिमट गई थी. इस पारी में शमी ने 3 विकेट लिए थे. बंगाल ने दूसरी पारी 214/8 पर घोषित कर गुजरात के सामने 327 का लक्ष्य रखा. शमी की घातक गेंदबाजी के कारण गुजरात 185 पर ऑलआउट हो गई.
15 विकेट लेकर मोहम्मद शमी ने रणजी ट्रॉफी में उड़ाया गर्दा
-
By SUMIT KUMAR
- October 28, 2025
न्यूज़ अपडेट
अपने इनबॉक्स पर न्यूज़ पाने के लिए हमारे साथ खुद को पंजीकृत करे |