मोहनलालगंज में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई:कस्बा अतिक्रमण मुक्त, चौराहे से 50 मीटर तक गाड़ी पार्किंग पर रोक
अभियान के दौरान एसीपी और अन्य पुलिसकर्मी।
मोहनलालगंज में एसीपी रजनीश कुमार वर्मा के निर्देश पर शुक्रवार को अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। प्रभारी निरीक्षक डी.के. सिंह के नेतृत्व में कस्बे को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
अभियान के दौरान कस्बे में चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं। अतिक्रमण से मुक्त कराई गई जगहों पर सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा। यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए चौराहे से 50 मीटर के दायरे में वाहन पार्किंग पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है।
इस अभियान में एसीपी रजनीश वर्मा के साथ नगर पंचायत मोहनलालगंज के अधिकारी, प्रभारी डी.के. सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक यशवंत सिंह, उपनिरीक्षक अतुल सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।