लखनऊ, आशियाना:
आशियाना जनहितकारी कल्याणकारी समिति के तत्वावधान में आयोजित भंडारा कार्यक्रम श्रद्धा, सेवा और समर्पण का प्रतीक बनकर संपन्न हुआ। क्षेत्रीय श्रद्धालुओं की भारी उपस्थिति के बीच भोग-प्रसाद वितरण का यह आयोजन अत्यंत सफल और भावनात्मक रहा।इस पुण्य कार्य को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष श्री आर.एस. मिश्रा ने नेतृत्व की भूमिका निभाई, वहीं कोषाध्यक्ष श्री ए.पी. माथुर, प्रचार मंत्री श्री आर.के. तिवारी, महासचिव श्री वी.पी. पांडे, उपाध्यक्ष श्री विनोद पांडे, श्रीमती नीलम भाटिया, संगठन सचिव व स्वयंसेवक श्री रवि मोशरा सहित समिति के अन्य सम्मानित सदस्यों ने तन, मन और धन से सक्रिय योगदान दिया।समिति के सभी सदस्यों ने पूरी निष्ठा और सेवा-भाव से श्रद्धालुओं को भोग-प्रसाद वितरित किया। भंडारे के दौरान अनुशासन, स्वच्छता और समर्पण की झलक स्पष्ट रूप से देखने को मिली।स्थानीय नागरिकों और श्रद्धालुओं ने समिति के इस सेवा कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की और भविष्य में ऐसे और आयोजनों की कामना की। समिति का यह प्रयास न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक रहा, बल्कि सामाजिक समरसता और जनसेवा की मिसाल भी बना।
“सेवा ही धर्म है” की भावना को आत्मसात करते हुए, यह आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा और आपसी सहयोग की भावना को और मजबूत कर गया।