एनटीपीसी शक्तिनगर के अधिकारियों द्वारा सोनभद्र न्यायालय के आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जियां

एनटीपीसी शक्तिनगर के अधिकारियों द्वारा सोनभद्र न्यायालय के आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जियां

एनटीपीसी शक्तिनगर के अधिकारियों द्वारा सोनभद्र न्यायालय के आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जियां

एनटीपीसी व प्रधान द्वारा जबरन कराया जा रहा सर्वे जबकि मामला सोनभद्र न्यायालय सीनियर डिवीजन में विचाराधीन हैं।

शक्तिनगर/सोनभद्र : मामला गांव परसवार राजा,शक्तिनगर जनपद सोनभद्र में एनटीपीसी के अधिकारियों व ग्राम पंचायत परसवार राजा के प्रधान द्वारा कोर्ट के आदेशों को ताक पर रख कर जबरन कराया गया सर्वे। पीड़ित महिला द्वारा बताया गया कि ग्राम प्रधान व उनके साथियों के द्वारा मेरे पट्टे की जमीन पर सर्वे करने आए थे और मना करने पर अपशब्दों का प्रयोग एवं जान से मारने की धमकी दिए। पीड़ित महिला द्वारा बताया गया कि दिनांक-07/06/2025 को मैं अपने घर पर छोटे- छोटे बच्चों के साथ अकेली थी। तभी अचानक बिना आवाज दिए ग्राम प्रधान,परसवार राजा,अविनाश कुमार भारती एवं आशीष कुमार पाण्डेय एवं एनटीपीसी के दो संविदा कर्मियों अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मेरे घर व बावंड्री के अन्दर घूस कर सर्वे हेतु बिना आवाज दिए हुए मेरे पट्टे की जमीन पर हाथ दिखाकर बताने लगें। पीड़ित महिला द्वारा बताया कि मेरे पूछने पर आप क्या कर रहे हैं। तभी आंख तरेरते हुए पीड़ित को भद्दी भद्दी गालियां देने लगे और पीड़ित महिला द्वारा बताया गया कि इस भूमि का जनपद न्यायालय सोनभद्र में मुकदमा चल रहा है जिसकी नियत तारीख लगी हुई है। इसके बाद पीड़ित महिला द्वारा डॉयल 112 को कॉल कर सहायता मांगी गयी। मौके पर डॉयल 112 द्वारा बताया गया कि अगर एनटीपीसी से केस चल रहा हैं तो ग्राम प्रधान द्वारा कोई कार्य नहीं किया जा सकता है पीड़ित महिला के बच्चे द्वारा कुछ वीडियो बनाई गई थी।जो कि प्रधान के कहने पर डॉयल 112 से आए हुए पुलिस कर्मियों से डिलीट करवा दिया गया। पीड़ित महिला द्वारा थाना शक्तिनगर में तहरीर देकर मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित महिला का पति विनोद कुमार विश्वकर्मा परसवार राजा शक्तिनगर सोनभद्र निवासी द्वारा बताया गया कि मेरी अनुपस्थिति में ग्राम प्रधान अविनाश कुमार भारती द्वारा मेरी पत्नी के साथ अभद्रता पूर्ण व्यवहार किया गया। कुछ लोगों के द्वारा जबरदस्ती मेरी भूमि पर कुछ कार्रवाई किया जा रहा था। जिसमे मेरी पत्नी द्वारा पूछा गया तो अभद्र शब्दों का प्रयोग किया गया और बोला गया मैं तुम्हें देख लूंगा और भद्दी भद्दी गालियां दी, जबकि इसका मामला न्यायालय सोनभद्र सीनियर डिवीजन में विचाराधीन हैं।जिसकी नियत तारीख 04/07/2025 को हैं। न्यायालय का पेपर ग्राम प्रधान को भी दिया गया लेकिन इस पेपर को मान्य नहीं करते हुए जबरदस्ती कुछ लोगों को लेकर नापी जोखि का कार्य करने लगें। मेरी पत्नी द्वारा डॉयल 112 कॉल कर बुलाया गया था। किन्तु अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है। और कुछ वीडियो बनाया गया था जो कि डॉयल 112 पुलिस द्वारा डिलीट कर दिया गया।
पीड़ित महिला विमला विश्वकर्मा निवासी परसवार राजा शक्तिनगर सोनभद्र द्वारा बताया गया कि हम लोग घर में सोए हुए थे लगभग दोपहर 1 बज रहा था। प्रधान तीन आदमियों को लेकर आएं और मेरा छोटा वाला लड़का बोला देखिए मम्मी बाहर कौन आया है। मैं बाहर निकली और देखि तो सब इधर से उधर चार आदमी सर्वे कर रहे थे। प्रधान से पूछी की आप कैसे सर्वे करा रहे हैं।रोड बनेगा सर्वे कर रहे हैं। मेरे द्वारा बोला गया कि जब मुकदमा कोर्ट में चल रहा है तो प्रधान द्वारा भद्दी भद्दी गालियां देने लगे तो मैं डॉयल 112 कॉल कर पुलिस की सहायता ली। पुलिस द्वारा बोला गया कि जब मुकदमा कोर्ट में चल रहा हैं तो न तो सर्वे होगा ना ही रोड बनेगा। मेरे छोटे बच्चे द्वारा बनाई गई वीडियो प्रधान के कहने पर डॉयल 112 द्वारा वीडियो डिलीट करवा दिया गया। प्रधान द्वारा बोला गया कि तुम्हारा आदमी कहां है बुलाओ तो मेरे द्वारा बोला गया कि मेरे पति NCL खड़िया परियोजना में ड्यूटी के लिए गए हैं। तो प्रधान द्वारा जबरन बोलने लगें कि खाओ अपने बच्चे की कशम। और हमने भी कहा कि आप भी अपने बच्चे की कशम खाइए आप सर्वे कराने नहीं आए हैं।तब प्रधान द्वारा बोला गया जाओ तुम हम देख लेंगे तुमको।

.

1

न्यूज़ अपडेट

अपने इनबॉक्स पर न्यूज़ पाने के लिए हमारे साथ खुद को पंजीकृत करे |

By pressing the Sign up button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use

Recent Posts:
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x