लखनऊ में आरक्षी नागरिक पुलिस के 60244 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र वितरण की तैयारी है। 15 जून को होने वाले इस कार्यक्रम में सुरक्षा और यातायात प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। लखनऊ समेत 10 जिलों में डायवर्जन लागू किया जाएगा ताकि यातायात सुचारू रहे। केंद्रीय गृह मंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे।
लखनऊ। आरक्षी नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह की तैयारी बड़े पैमाने पर की जा रही है। सुरक्षा प्रबंधों के साथ यातायात प्रबंधन पर खास जोर है। 15 जून को आयोजन के दिन आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर अन्य कोई भारी वाहन लखनऊ की ओर नहीं आ सकेंगे।
यातायात निदेशालय ने लखनऊ समेत 10 जिलों में डायवर्जन लागू किए जाने का निर्देश दिया है। डायवर्जन के स्थल पर सीओ अथवा इंस्पेक्टर प्रभारी के रूप में तैनात रहेंगे।
लखनऊ के अलावा कानपुर नगर, रायबरेली, सुलतानपुर, फतेहपुर, सीतापुर, महोबा, उन्नाव, अमेठी, बस्ती व जालौन में यातायात डायवर्जन लागू किया जाएगा। इन जिलों से लखनऊ की ओर आने वाले भारी वाहन दूसरे वैकल्पिक मार्गाें पर डायवर्ट किए जाएंगे, जिससे लखनऊ व आसपास के जिलों में यातायात का दबाव कम रहे।डायवर्जन प्वाइंट पर बैरियर लगाकर वाहनों को पूर्व निर्धारित मार्गों से आगे भेजे जाने का निर्देश दिया गया है। लखनऊ में इटौंजा व मलिहाबाद क्षेत्र में डायवर्जन लागू होगा, जिससे भारी वाहन शहर की ओर न आ सकें। डायवर्जन स्थलों पर नागरिक पुलिस के साथ ही यातायात पुलिस के कर्मी भी मुस्तैद रहेंगे।
लखनऊ में रायबरेली रोड स्थित वृंदावन योजना में आयोजित समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। आयोजन में सभी 60,244 अभ्यर्थी उपस्थित रहेंगे। मंच पर 50 अभ्यर्थियों को केंद्रीय गृह मंत्री व मुख्यमंत्री अपने हाथ से नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। जबकि शेष अभ्यर्थियों को भी कार्यक्रम स्थल पर ही नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे।