अतुल यादव,विशेष संवाददाता





“ कुछ लिखकर सो, कुछ पढ़कर सो ।
तू जिस जगह जगा सवेरे,उससे आगे बढ़कर सो ॥”

  • रोटी, कपड़ा, मकान के बाद सबसे जरूरी है-ज्ञान !!

लेख : रोटी ,कपड़ा, मकान के बाद जीवन जीने में सबसे जरूरी है ज्ञान। ज्ञान के बिना जीवन दुखद होता है ।आप अपने आसपास देखेंगे कि जिन्होंने भी अच्छी पढ़ाई नहीं की है तो, उनका खुद का पूरा जीवन बस स्वयं को किसी तरह ज़िंदा रखने , संघर्ष, ग़रीबी और बीमारी के साथ भोजन की व्यवस्था करने में ही बीत जाएगा ।वे इस देश और समाज को कुछ दे नहीं पाईंगे।और अनपढ़ रहकर अपमानित होंगे सो अलग।
                   सीखने वाले के लिए शिक्षा, जन्म से लेकर मृत्यु पर्यन्त चलने वाली सतत प्रक्रिया है ।शिक्षा हमें कई तरह से प्राप्त होती है । पहली जो हमें घर पर अपने माता-पिता व बड़े बुजुर्गों से मिलती है । दूसरी जो हम स्कूल, कॉलेज और अपने गुरूजनों से लेते हैं ।तीसरी शिक्षा हमें दुनियादारी के लो