
बड़ी खबर
कोटा शक्तिनगर सोनभद्र
सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मृत्यु। मामला एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर प्लांट के पीछे वाली रोड पर,जिला सोनभद्र के कोटा हनुमान मंदिर के समीप हुआ दुर्घटना का शिकार मौके पर हुई मृत्यु। अज्ञात व्यक्ति द्वारा सूचना पर पहुंची शक्तिनगर पुलिस परिजनों को सूचना दिया। परिजनों के द्वारा बताया गया कि ग्राम कोटा जवाहर नगर निवासी सतेन्द्र नाम हैं। बताया गया कि कल सुबह से घर से निकले हुए थे। शक्तिनगर पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी।

सोनभद्र– जिला में दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग समेत शहर व आसपास की जर्जर सड़कें, नशे की हालत में वाहन चलाना तथा तेज रफ्तार इसका मुख्य कारण माना जा रहा है। जबकि पुलिस एवं परिवहन विभाग की यातायात नियम एवं कानून को कड़ाई से लागू करने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है। इन सबके बावजूद उनका यह प्रयास हादसों के आंकड़ों के हिसाब से सार्थक नहीं जा सकता। पिछले साल की तुलना में हादसों में मरने वालों की संख्या हालांकि कमी नहीं आयी है। लेकिन इससे संतुष्ट नहीं हुआ जा सकता। हादसों को रोकने के लिए समाज के हर वर्ग को पहल करनी होगी।
नियमों की अवहेलना प्रमुख कारण
यातायात पुलिस की मानें तो सड़क पर वाहनों को चलने के लिए बनाए गए नियमों की अवहेलना करने से ही हादसों की संख्या में इजाफा हो रहा है। ओवर लोड वाहन धड़ल्ले से चल रहे हैं ट्वीटर के माध्यम से अवगत कराने के बाद भी राखड़ भरे ओवर लोड वाहन धड़ल्ले से चल रहे हैं। एनटीपीसी शक्तिनगर जनपद सोनभद्र द्वारा मुख्य मार्ग का रास्ता बन्द कर दिए जाने की वजह से स्थानीय ग्रामीण मार्ग पर भारी भरकम वाले वाहन धड़ल्ले से चल रहे हैं।
यातायात सिस्टम भी जिम्मेदार
ऐसा भी नहीं है कि परिवहन एवं ट्रैफिक पुलिस विभाग सड़क हादसों को रोकने के लिए अपनी ओर से कोई प्रयास नहीं कर रहे। आए दिन शहर एवं आसपास के इलाके में वाहनों की जांच नहीं जा रही है। बिना हेलमेट पकड़े जाने पर जुर्माना वसूला जा रहा है। लेकिन चौक-चौराहों पर समळ्चित यातायात सिस्टम नहीं होने से कई बार दुर्घटनाएं होती है।

बदहाल सड़कें भी कम जिम्मेदार नही
यातायात नियमों को लेकर शासन-प्रशासन की ओर से तमाम कवायदें की जा रही हैं बावजूद इसके राहगीरों के लिए हाईवे से लेकर गली मोहल्ले की सड़कें तक जानलेवा बनी रहती हैं। लोगों की माने तो हेलमेट, सीटबेल्ट सहित यातायात नियमों का अनुपालन अपनी जगह है। लेकिन अधिकांश हादसों में दुर्घटना का कारण सड़क पर बने गड्ढे ही बनते हैं।पिछले साल की तुलना में इस वर्ष सोनभद्र पुलिस जिले एवं शहर में दुर्घटनाएं कम नहीं हुई हैं। इसके लिए पुलिस पूरी सतर्कता नहीं बरत रही है। स्पीड पर नियंत्रण के लिए फिलहाल उपकरण नहीं लग पाए हैं। ओवर लोड वाहन धड़ल्ले से चल रहे हैं इस पर नकेल कसने की जरूरत है।सड़कों की मरम्मत का काम दूसरे विभाग का है। नशे में वाहन चलाने वालों की धरपकड़ तेज की गयी है। बिना लाइसेंस व दस्तावेज के वाहन चलाने वालों पर भी कड़ी नजर है। सड़क सुरक्षा व ट्रैफिक नियम के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र/अमित कुमार