दिल्ली में महिलाओं को कब से मिलेंगे 2500 रुपये? अधिकारी ने बताई पूरी प्रक्रिया

नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली चुनावों में वादा किया था कि उसकी सरकार बनते ही पहली कैबिनेट बैठक में महिलाओं को 2500 रुपये देने का प्रस्ताव पास किया जाएगा और 8 मार्च यानी महिला दिवस और सरकार के एक महीने पूरे होने पर महिलाओं के खाते में यह पैसे मिलने लगेंगे. यह वादा खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दिल्ली में अपनी एक सभा में किया था. लेकिन सवाल है कि क्या आज से 3 दिन के अंदर महिलाओं के खाते में रुपये मिल पाएंगे या ये भी एक चुनावी वादा बनकर रह जाएगा. 

26 साल बाद दिल्ली में बीजेपी ने सत्ता में वापसी की है, तो वहीं पहली बार आम आदमी पार्टी विपक्ष में बैठी है. सरकार बनने के पहले ही दिन से आम आदमी पार्टी सदन से लेकर सड़क तक 2500 रुपए देने के मुद्दे को उठा रही है. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने विधानसभा में कैग रिपोर्ट पर चर्चा करते हुए कहा, हमने दिल्लीवासियों से जितने भी वादे किए है उन्हें पूरा करेंगे. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और नेता विपक्ष आतिशी ने कहा, बीजेपी का महिलाओं को 2500 रुपये देना का की इरादा नहीं है.