प्रयागराज में शादी समारोह में हादसा

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दर्दनाक हादसा हो गया, जहां बिजली का करंट लगने से दो मजदूरों की मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब शादी समारोह संपन्न होने के बाद मजदूर टेंट को खोल रहे थे, तभी लोहे की पाइप बिजली के तार से छू गई, जिसके बाद पाइप में करंट उतर गया, इसी बीच जैसे ही मजदूरों ने उसे हाथ लगाया उन्हें जोरदार करंट लगा और दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. ये दर्दनाक घटना गंगानगर के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के गगौर गांव की है, जहां रहने वाले विजय पटेल की बेटी की शादी थी. गुरुवार को शादी समारोह के बाद मजदूर टेंट को खोल रहे थे, इसी दौरान लोहे का पाइप बिजली के तार से छू गया, जिसके बाद जिसकी चपेट में टेंट खोल रहे तीन मजदूर आ गए. जिससे दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया.

 करंट लगने से दो मजदूरों की मौत
इस घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई, जिसके बाद आनन फानन में घायल मजदूर को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज के एसआरएन अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई हैं, जिसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही हैं. मजदूरों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. इस घटना के बाद मजदूरों के परिजनों में कोहराम मच गया है. उनका रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं घायल मजदूर की हालत भी गंभीर बताई जा रही है. पुलिस के द्वारा आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है. पोस्ट मार्टम के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

0

न्यूज़ अपडेट

अपने इनबॉक्स पर न्यूज़ पाने के लिए हमारे साथ खुद को पंजीकृत करे |

By pressing the Sign up button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use