ऑस्ट्रेलियाई टीम को चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत के हाथों 4 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. सेमीफाइनल में हार के बाद अब कप्तान स्टीव स्मिथ ने ने ओडीआई क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है| हालांकि स्मिथ टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे. यह निर्णय संभवतः लॉस एंजेलिसमें होने वाले अगले ओलंपिक खेलों का हिस्सा बनने की उनकी इच्छा को दर्शाता है. 35 साल के स्टीव स्मिथ ने इस निर्णय के बारे में साथी खिलाड़ियों को बता दिया है. स्मिथ ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि अब संन्यास लेने का सही समय आ चुका था. यह एक शानदार सफर रहा और मैंने इसके हर मिनट का आनंद लिया. बहुत सारे अद्भुत पल और अद्भुत यादें हैं. दो वर्ल्ड कप जीतना एक बड़ी उपलब्धि थी. साथ ही कई ही कई शानदार साथियों ने भी इस यात्रा को साझा किया. अब 2027 वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू करने का एक शानदार अवसर है, इसलिए ऐसा लगता है कि यह सही समय है|
Steven Smith Retires: सेमीफाइनल में हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका, कप्तान स्टीव स्मिथ ने लिया संन्यास

न्यूज़ अपडेट
अपने इनबॉक्स पर न्यूज़ पाने के लिए हमारे साथ खुद को पंजीकृत करे |