सपा सांसद प्रिया सरोज और क्रिकेटर रिंकू सिंह की सगाई आज, अखिलेश-डिंपल समेत कई मेहमान करेंगे शिरकत

सपा सांसद प्रिया सरोज और क्रिकेटर रिंकू सिंह की सगाई आज, अखिलेश-डिंपल समेत कई मेहमान करेंगे शिरकत
Lucknow News: सपा सांसद प्रिया सरोज के पिता और सपा विधायक तूफानी सरोज ने कहा कि दोनों परिवारों ने रिश्ते को मंजूरी दे दी है आज पारिवारिक और करीबी लोगों के बीच ये कार्यक्रम हो रहा है.

Rinku Singh and Priya Saroj Engagement: भारतीय क्रिकेटर टीम के खिलाड़ी रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज की सगाई आज रविवार (8 जून) को लखनऊ के फाइव स्टार होटल सेंट्रम के फलकर्न हॉल में आयोजित होगी.

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की मछलीशहर से सांसद प्रिया सरोज की सगाई का भव्य आयोजन फाइव स्टार होटल में है. इस होटल से कुछ तस्वीर और वीडियो भी सामने आई हैं. इस मौके पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव,सपा सांसद डिंपल यादव औरजया बच्चन समेत कई राजनीतिक हस्तियां और क्रिकेट जगत के लोग शामिल होंगे.

वहीं सपा सांसद प्रिया सरोज के पिता और सपा विधायक तूफानी सरोज ने  न्यूज़ से बातचीत में इस रिश्ते की पुष्टि करते हुए कहा कि दोनों परिवारों ने रिश्ते को मंजूरी दे दी है आज पारिवारिक और करीबी लोगों के बीच ये कार्यक्रम हो रहा है. इस सगाई समारोह में सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. सूत्रों की माने तो मेहमानों की एंट्री बारकोड स्कैनिंग पास के जरिए होगी और प्राइवेट सिक्योरिटी के साथ पुलिस बल भी तैनात रहेगा. इनकी शादी 18 नवंबर 2025 को वाराणसी के होटल ताज में होगी.

प्रिया सरोज और रिंकू सिंह की सगाई का मेन्यू

वहीं इनकी सगाई के कार्यक्रम का मेन्यू भी सामने आया है. जिसमें दम आलू बनरासी, जीरा राइस, दाल लखनवी, कढ़ी पकौड़ा, मूंग दाल हलवा, शाही टुकड़ा, इमरती और रबड़ी, कॉफी, चाय, कूकीज, वैनिला आइसक्रीम, वेज हॉट सूप, आलू चना चाट, पापड़ी चाट, मिक्स वेज रायता, पाइनएप्पल रायता, दही भल्ला, पापड़, पनीर टिक्का लवाबदार, वेजिटेबल हक्का नूडल्स, वेजिटेबल मंचुरियन और भिंड़ी मसाला है.

कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी दोनों की मुलाकात

बता दें कि जहां सपा सांसद प्रिया सरोज राजनीतिक में काफी एक्टिव रहती हैं और अपने सामाजिक कार्यों के लिए मशहूर हैं. वहीं रिंकू सिंह भी अपने शानदार क्रिकेट प्रदर्शन को लेकर चर्चा में रहते हैं. इन दोनों की जोड़ी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है और इन दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी.

0

न्यूज़ अपडेट

अपने इनबॉक्स पर न्यूज़ पाने के लिए हमारे साथ खुद को पंजीकृत करे |

By pressing the Sign up button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use

Recent Posts:
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x